Tuesday , November 19 2024

शहरों की सेहत के लिए ऐसे अर्बन जंगल अतिआवश्यक : आनंदीबेन पटेल…

शहरों की सेहत के लिए ऐसे अर्बन जंगल अतिआवश्यक : आनंदीबेन पटेल…

कानपुर, गुजरात की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में बने पहले नमो वन का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को विजय नगर स्थित चिल्ड्रेन पार्क में रूदाक्ष का पौधा रोप करके लोकार्पण किया। इस पार्क को जापानी पद्धति मियावाकी के जंगल के रूप में तैयार किया गया है। पार्क में लगभग 1.80 लाख पौधे लगाए गए है और जो दो वर्ष में ये पौधे दस गुना तेजी से बढ़ रहें है। नमो वन के लोकार्पण के मौके पर राज्यपाल ने कानपुर नगर निगम के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अर्बन जंगल शहरों के लिए बेहद जरूरी हो गए हैं। कम समय में इतना बड़ा जंगल तैयार करना सराहनीय प्रयास है। वहीं राज्यपाल ने छठ पर्व की सभी को बधाई भी दी। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इसे कानपुर की बड़ी उपलब्धि बताया। इस मौके पर सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि कानपुर महानगर के लिए यह बड़ी बात है कि प्रदेश में पहला शहर बना जहां ऐसा वन तैयार किया गया है जो बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए वन मिशाल कायम करेंगे। कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडेय, सांसद देवेंद्र सिंह भोले भी मौजूद रहे। नमो वन के लोकार्पण के मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रुद्राक्ष का पौधा रोपा। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आम, महापौर ने चंदन, सांसद सत्यदेव पचौरी ने मौलश्री, सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कटहल और कमिश्नर डा. राज शेखर ने मौलश्री का पौधा लगाया। इससे पूर्व राज्यपाल आनंदीबेप पटेल लखनऊ से हेलीकॉप्टर से सीधे अर्मापुर इस्टेट में बने हेलिपैड पर उतरीं। जहां उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वह आध्यात्मिक गुरु रमेश भाई ओझा के प्रवचन भी सुनने पहुंची।

सियासी मियार की रिपोर्ट