Sunday , January 5 2025

रूस ने प्रमुख शहरों के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों पर ताबड़तोड़ हमले किए : यूक्रेन..

रूस ने प्रमुख शहरों के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों पर ताबड़तोड़ हमले किए : यूक्रेन..

कीव, 31 अक्टूबर । यूक्रेन में कीव, खारकीव और अन्य प्रमुख शहरों के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों पर रूस द्वारा ताबड़तोड़ हमले किए गए। यूक्रेन के अधिकारियों ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी।

कीव के मेयर वितोली कलितस्चको ने बताया कि हमलों के कारण यूक्रेन की राजधानी के एक हिस्से में बिजली व पानी की आपूर्ति ठप है।

अधिकारियों ने बताया कि खारकीव और जापोरिज्जिया में भी हमलों की वजह से बिजली आपूर्ति ठप है।

रूस द्वारा यूक्रेन पर क्रीमिया प्रायद्वीप तट पर रूसी काला सागर बेड़े पर ड्रोन हमला करने का आरोप लगाने के दो दिन बाद ये हमले किए गए।

यूक्रेन ने ड्रोन हमले के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि रूस के अपने ही किसी हथियार के गलत इस्तेमाल की वजह से यह हमला हुआ। हालांकि फिर भी रूस ने यूक्रेन से अनाज का निर्यात करने के समझौते को निलंबित करने की घोषणा की है।

संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता से रूस इस समझौते पर राजी हुआ था।

सियासी मियार की रिपोर्ट