कोलोरेडो गोलीबारी में चार की मौत…
लॉस एंजेल्स, 31 अक्टूबर अमेरिका में कोलोरेडो के ऑरोरा में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी है। ऑरोरा पुलिस विभाग की ओर से जारी बयान मे बताया गया कि रविवार को देर रात एक घर में गोलियां चलने की जानकारी मिले थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को घर में तीन व्यक्तियों और एक महिला के शव मिले।
एक संदिग्ध की पहचान जोसेफ केस्टोरेना (21) के रूप में की गयी है और बताया जा रहा है कि वह घर में मारी गयी महिला के यहां काम करता था। इस गोलीबारी में मारी गयी महिला के परिजनों ने एक स्थानीय टीवी को दिये बयान में कहा है कि कुछ संदिग्ध लोग घर में छिपे थे जब घर के लोग पार्टी से घर वापस आये तो घर में छिपे संदिग्धों ने उन पर गाेलियां चला दीं।
गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। आसपास के एक मील के इलाके में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है और पुलिस ने रात में ही इलाके को खंगाला भी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट