वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमान चांडी ने 79वां जन्मदिन मनाया..
कोच्चि (केरल), 31 अक्टूबर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी सोमवार को 79वां जन्मदिन मना रहे हैं।
चांडी ने खराब सेहत के कारण सार्वजनिक जीवन से दूरी बनायी हुई है। बहरहाल, उन्होंने यहां अलुवा अतिथि गृह में अपने परिवार और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया।
प्रसिद्ध अभिनेता मामूट्टी ने अतिथि गृह पहुंचकर चांडी को जन्मदिन की बधाई दी।
राज्य विधानसभा में 1970 से पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले चांडी दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमान चांडी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई…मैं श्री चांडी के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और उन पर केरल के लोगों का प्यार तथा विश्वास निरंतर बने रहने की कामना करता हूं।’’
यहां मीडिया से बातचीत में चांडी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही अपनी बीमारी के विशेष इलाज के लिए जर्मनी जाएंगे।
कांग्रेस की केरल इकाई के प्रमुख के. सुधाकरन ने चांडी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि वह उन सभी लोगों के लिए आदर्श हैं जो यह समझना चाहते हैं कि अपने जीवन की छाप कैसे छोड़ी जाए।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे सबसे सम्मानित वरिष्ठ सहकर्मी श्री ओमान चांडी जी को 31 अक्टूबर को 79वें जन्मदिन की बधाई। उनका जन्मदिन सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के साथ आता है।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला ने भी चांडी को बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर करें कि आप आगामी कई वर्षों तक केरल के लोगों की सेवा करते रहें।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट