कुशीनगर में आधा दर्जन बंगलादेशी पर्यटक बीमार, एक गंभीर..
–पेट में दर्द और लूज मोशन की है शिकायत
कुशीनगर,। बांग्लादेश के चटगांव से बौद्ध तीर्थ यात्रा के क्रम में कुशीनगर आए एक पर्यटक 63 वर्षीय चंद्र कुमार चकमा की तबीयत सोमवार की देर रात खराब हो गई। उन्हें कसया स्थित एक निजी चिकिसालय ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है, जबकि बीमार एक अन्य बांग्लादेशी पर्यटक 62 वर्षीय रामचंद्र चकमा का इलाज कसया के एक निजी चिकित्सालय में हुआ और उन्हें मंगलवार को छुट्टी दे दी गई।
ग्रुप लीडर रूनी चकमा ने बताया कि लगभग आधा दर्जन पर्यटकों की तबीयत खराब है। उनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है। सुश्री रूनी ने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा 22 अक्टूबर को सड़क मार्ग से कोलकाता से दो वाहनों में प्रारंभ की थी। बोधगया, राजगिरि, नालंदा, वैशाली होते हुए रविवार की शाम यहां पहुंचे। स्थिति सामान्य होने पर कपिलवस्तु, आगरा, दिल्ली, श्रावस्ती, सारनाथ, दार्जिलिंग, सिक्किम होते हुए 16 नवंबर को कोलकाता से बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे। एसडीएम कल्पना जायसवाल ने बताया कि प्रशासन को इस बावत कोई सूचना नहीं है। तत्काल मामले को दिखवा रही हूं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट