जबाउर ने पेगुला को हराया, सक्कारी भी जीती..
फोर्ट वर्थ, 03 नवंबर ट्यूनीशिया की ओंस जबाउर ने सत्र के आखिरी टूर्नामेंट में पहले सेट में पिछड़ने के बाद जेसिका पेगुला को तीन सेटों में हरा दिया।
जबाउर ने 1.6, 6.3, 6.3 से जीत दर्ज की। वहीं मारिया सक्कारी ने एरिना सबालेंका को 6.2, 6.4 से मात दी।
पेगुला को युगल में अमेरिका की कोको गॉ के साथ भी खेलना है। उनका सामना अमेरिका की डिसायर क्रॉजिक और नीदरलैंड की डेमी शूर्स से होगा।
सियासी मीयार की रिपोर्ट