संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने चेताया, ग्रह ‘जलवायु संबंधी उथल-पुथल’ की ओर बढ़ रहा.
संयुक्त राष्ट्र, 04 नवंबर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बृहस्पतिवार को चेताया कि ग्रह एक ऐसी जलवायु संबंधी उथल-पुथल की ओर बढ़ रहा है, जिसकी भरपाई संभव नहीं होगी।
उन्होंने मिस्र में आयोजित होने वाले जलवायु शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे वैश्विक नेताओं से कार्बन उत्सर्जन में कटौती की राह पर लौटने, जलवायु वित्त पोषण पर वादों को पूरा करने और विकासशील देशों को नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने के प्रयासों को गति देने में मदद करने का आग्रह भी किया।
गुतारेस ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के रूपरेखा समझौते में शामिल पक्षों के 27वें वार्षिक सम्मेलन (सीओपी27) के दौरान ‘‘विश्वास बहाली और जलवायु परिवर्तन से हमारे ग्रह को बचाने के लिए आवश्यक महत्वाकांक्षा को फिर से स्थापित करने का प्रयास होना चाहिए।’’ सीओपी27 का आयोजन छह नवंबर से मिस्र के शर्म-अल-शेख में होगा।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि सीओपी27 का सबसे अहम निष्कर्ष कार्बन उत्सर्जन में तेजी से कटौती की स्पष्ट राजनीतिक इच्छाशक्ति के रूप में सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए अमीर विकसित देशों और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच एक ऐतिहासिक समझौते की आवश्यकता है और ‘‘अगर यह समझौता नहीं होता है, तो हम बर्बाद हो जाएंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट