Saturday , January 4 2025

ट्रम्प ने न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल जेम्स के खिलाफ दर्ज कराया मुकादमा..

ट्रम्प ने न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल जेम्स के खिलाफ दर्ज कराया मुकादमा..

वाशिंगटन, 04 नवंबर । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार रात न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स के खिलाफ एक मुकदमा दायर कराया है और उन पर ‘डराने और उत्पीड़न की लड़ाई’ छेड़ने का आरोप लगाया है। मुकदमा में सुश्री जेम्स पर श्री ट्रम्प की व्यावसायिक गतिविधियों की जांच के दौरान फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क दोनों जगहों के कानूनों को तोड़ने का आरोप लगाया गया है। श्री ट्रंप ने दावा किया है कि सुश्री जेम्स की जांच राजनीति से प्रेरित थी। उल्लेखनीय है कि सुश्री जेम्स ने सितंबर में श्री ट्रम्प और उनके परिवार के कुछ सदस्यों पर मुकदमा दायर किया था, जिसमें दावा किया गया था कि ट्रम्प परिवार के रियल एस्टेट व्यवसाय में धोखाधड़ी हुई है। सुश्री जेम्स ने श्री ट्रम्प पर पूर्व राष्ट्रपति के घरों और गोल्फ कोर्स सहित संपत्ति के मूल्य को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया था, ताकि कुछ कर लाभ प्राप्त किए जा सकें।

सियासी मीयार की रिपोर्ट