Wednesday , January 8 2025

तेज रफ्तार ट्रक ने ली तीन दोस्तों की जान..

तेज रफ्तार ट्रक ने ली तीन दोस्तों की जान..

बस्ती (उप्र), 04 नवंबर। अयोध्या जा रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान अंकित मिश्रा (25), दीपक गौर उर्फ राजा (21) और रंजीत कुमार कहार (20)के रूप में हुई है।

पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में शामिल ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया, ‘तीनों युवक शाम को अपने घर से निकले थे और दुर्घटना बृहस्पतिवार रात हरियाया थाना क्षेत्र के एक भोजनालय के पास हुई। तीनों युवक अयोध्या जा रहे थे।’

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सियासी मियार की रिपोर्ट