सुनील शेट्टी की फिल्म धारावी बैंक का टीजर रिलीज..
मुंबई, 05 नवंबर। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की आने वाली फिल्म धारावी बैंक का टीजर रिलीज कर दिया गया है। ओटीटी प्लेटफार्म एमएएक्स प्लेयर ने अपनी आने वाली वेबसीरीज ‘धारावी बैंक’ का टीजर रिलीज कर दिया है। इस वेब सीरीज में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की मुख्य भूमिका है। वेबसीरीज की कहानी एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी थलाइवन की भूमिका में दिखाई देंगे, जो कि धारावी के क्राइम सिंडिकेट के सरगना हैं। विवेक ओबेरॉय जेसीपी जयंत गावस्कर के रोल में हैं। सुनील शेट्टी ने टीजर साझा करते हुए लिखा है, “नई चीजों की तलाश जारी रहना चाहिए। इसलिए मैं यहां ओटीटी वर्ल्ड में डेब्यू कर रहा हूं। मुझे हमेशा जो प्यार दिया है, उसके लिए दर्शकों का शुक्रिया।” धारावी बैंक में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के अलावा सोनाली कुलकर्णी की भी अहम भूमिका है।
सियासी मियार की रिपोर्ट