Thursday , January 2 2025

धामनगर उपचुनाव में धर्म की जीत हुई : धर्मेन्द्र प्रधान..

धामनगर उपचुनाव में धर्म की जीत हुई : धर्मेन्द्र प्रधान..

भुवनेश्वर, 06 नवंबर । केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि धामनगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में धर्म की जय हुई है, धामनगर की विजय हुई है, लोकतंत्र की विजय हुई है। यह विजय धामनगर की मातृशक्ति व युवा शक्ति की विजय है। उन्होंने कहा कि यह स्वर्गीय विष्णु भाई के प्रति धामनगरवासियों के प्रेम की विजय है, ओडिया के स्वाभिमान की विजय है।

मंत्री प्रधान रविवार को धामनगर उपचुनाव परिणाम भाजपा उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज की जीत की घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथ, बाबा आखंडलमणि के आशीर्वाद, लोगों का प्यार व भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम के कारण विजय मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति लोगों का विश्वास है। विजय के लिए धामनगर की जनता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के साथ सूर्यवंशी सूरज को शुभेच्छा दे रहा हूं।

सियासी मियार की रिपोर्ट