Sunday , November 17 2024

कुलदीप कुमार बने कांग्रेस के नये राष्ट्रीय प्रवक्ता.

कुलदीप कुमार बने कांग्रेस के नये राष्ट्रीय प्रवक्ता.

नई दिल्ली, । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप कुमार को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी महासचिव संगठन तथा संचार विभाग के महासचिव ने इस पद के लिए श्री कुमार के नाम की संस्तुति दी है और उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि श्री कुमार हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर काम शुरू करने के लिए कहा गया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट