देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या में हुई वृद्धि…
नई दिल्ली, 09 नवंबर । देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण से 1,271 मरीजों की सेहत में सुधार हुआ है, जिससे अब कोरोना से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,18,882 हो गयी है और स्वस्थ दर 98.78 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 811 नये माsमले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,62,952 तक पहुंच गयी है और राहत की बात यह है इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं हुयी। देश में कोरोना सक्रिय दर 0.03 प्रतिशत है। इस अवधि में दो मरीजों की मौत होने से मृतकों का संख्या बढ़कर 530511 पर बरकरार है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.75 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
देश में पिछले 24 घंटों में चार राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी, वहीं बाकी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में इनके मामलों में कमी पाई गयी है।
केरल में कोरोना के 55 सक्रिय मामले घटने के बाद इनकी कुल संख्या घटकर 2,545 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 67,49,516 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,422 पर बरकरार है।
कर्नाटक में 34 सक्रिय मामलों में कमी होने से इनकी संख्या घटकर 1,838 रह गयी है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 40,27,690 तक पहुंच गयी है। मृतकों की संख्या 40,300 है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 107 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,418 रह गयी है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 79,83,868 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 1,48,396 है।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 65 मामले घटने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 908 रह गयी है और अब तक 35,54,067 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 38,048 पर स्थिर है।
सियासी मियार की रिपोर्ट