ब्रसेल्स में संदिग्ध आतंकी हमला, पुलिस अधिकारी की मौत..
ब्रसेल्स, 11 नवंबर । बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में बृहस्पतिवार को चाकू से किए हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। बेल्जियम के एक न्यायिक अधिकारी ने बताया कि इसके आतंकवादी हमला होने का संदेह है। यह हमला शाम करीब सवा सात बजे हुआ।
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर को गोली मार दी गयी। उसने कहा, ‘‘चाकू लेकर एक व्यक्ति ने हमारे एक गश्ती दल पर हमला कर दिया। इसके बाद दो पुलिस अधिकारियों ने अतिरिक्त बल को बुलाया। एक अन्य गश्ती दल के एक अधिकारी ने हमलावर को ढेर करने के लिए गोली चलायी।’’ पुलिस ने कहा, ‘‘दो घायल कर्मियों तथा हमलावर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’
एक न्यायिक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि ‘‘ऐसा संदेह है कि यह आतंकी हमला हो सकता है।’’ बेल्जियम की मीडिया के अनुसार, हमलावर ने चिल्लाकर ‘‘अल्लाह अकबर’’ कहा। ‘ले सोइर’ अखबार के मुताबिक, मृतक पुलिस अधिकारी को गर्दन में चाकू घोंपा गया तथा उसकी अस्पताल में मौत हो गयी।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट