जेएसडब्ल्यू स्टील का उत्पादन अक्टूबर में 25 प्रतिशत बढ़कर 17.76 लाख टन पर..
नई दिल्ली, 11 नवंबर । इस्पात कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चे इस्पात का एकल आधार पर उत्पादन अक्टूबर, 2022 में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 17.76 लाख टन हो गया। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने अक्टूबर, 2021 में 14.25 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था।
कंपनी का पिछले महीने फ्लैट रोल्ड (स्टील की चादर आदि) उत्पादों का उत्पादन 30 फीसदी बढ़कर 13.61 लाख टन हो गया। एक साल पहले यह 10.45 लाख टन था।
वहीं लांग रोल्ड उत्पादों का उत्पादन 11 फीसदी बढ़कर 3.70 लाख टन रहा है। इसके अलावा अक्टूबर में कंपनी का क्षमता उपयोग भी बेहतर होकर 93 फीसदी हो गया है जो सितंबर में 89 फीसदी था।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट