जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं मलाइका -अर्जुन, वायरल हुआ अभिनेत्री का पोस्ट…
मुंबई, 11 नवंबर। फिटनेस के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस पोस्ट को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही बॉलीवुड के फेमस लव बर्ड्स मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर शादी के बंधन में बंध सकते हैं। दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने अपनी एक शर्माते हुए तस्वीर साझा की है। तस्वीर में अभिनेत्री ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘मैंने हां कर दी है’। बस अभिनेत्री का कैप्शन पढ़ते ही हर कोई अनुमान लगाने लगा कि मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को शादी के लिए हां कर दी है। गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने साल 2019 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। दोनों को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा जाता है। दोनों के वर्कफ़्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर जल्द ही फिल्म ‘कुत्ते’ और ‘द लेडी किलर’ में नजर आने वाले हैं। वहीं मलाइका अरोड़ा ‘द अरोड़ा सिस्टर्स’ सीरीज में बहन अमृता अरोड़ा के साथ नजर आएंगी।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट