हमारे सैनिक देश का सम्मान है, शीघ्र करें उनकी समस्या का समाधान..
धौलपुर,। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष रामसहाय बाजिया एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे। समिति के उपाध्यक्ष बाजिया ने कलक्ट्रेट सभागार धौलपुर में जिला सैनिक बोर्ड की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों को दी जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं के बारे में अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत सैनिकों व पूर्व सैनिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक देश का सम्मान है, पूरा देश उनके साथ खड़ा है। सैनिकों की बदोलत ही आज हमारी सीमाएं सुरक्षित है और हम सुरक्षित जीवन जी रहे है।
उपाध्यक्ष बाजिया ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला प्रशासन की ओर से माह में एक दिन सैनिकों व पूर्व सैनिकों की समस्याओं की जनसुनवाई कर व उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। जिले में शहीदों के नाम से विद्यालय, चिकित्सा भवन, सड़कों के नामकरण के प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने एवं शहीद सैनिक के आश्रित तथा पूर्व सैनिकों के आर्म्स का नवीनीकरण प्रकरण लंबित ना रहे। वहीं राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक बिग्रेडियर बी.एस राठौड़ ने बैठक में विभागीय अधिकारियों से चर्चा में कहा कि जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों के लिए सैनिक कॉलोनी बसाने के लिए प्रयास करें। जिससे की पूर्व सैनिकों का आवास का सपना पूरा हो सके। बैठक में समिति के सदस्यों ने सैनिकों की विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी दी, जिनका निराकरण करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि जिले में सैनिकों की समस्याओं का हर संभव निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिह मीणा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मुदित शर्मा, प्रणव मुखर्जी, कैप्टन शिवराम सिंह, सज्जन शर्मा, जयंत मोदी सहित अन्य अधिकारी व पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
सियासी मियार की रिपोर्ट