Saturday , December 28 2024

शिक्षक पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप..

शिक्षक पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप..

सरदारशहर, । स्थानीय निजी विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक पर विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं की शिकायत पर अभिभावक विद्यालय पहुंचे और शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग की। अभिभावकों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विद्यालय का एक अध्यापक छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता है। वह छात्राओं से साथ बैठकर दारू पीने व होटल में चलने के लिए बाध्य करता है और कहता है कि इस बारे में किसी को बताया तो उसे फैल कर दूंगा। छात्राओं ने जब इस बारे में विद्यालय के दूसरे अध्यापक को बताया तो उन्होंने भी इसी अध्यापक से पढ़ने के लिए बाध्य किया और कहा कि अगर किसी को नहीं पढ़ना है तो स्कूल छोड़कर चली जाएं। परेशान छात्राओं ने इस बारे में अपने अभिभावकों को बताया तो उन्होंने विद्यालय प्रबंधक से बात करनी चाही पर उन्होंने बात करने से इन्कार कर दिया। विद्यालय के प्रिंसिपल ने उक्त अध्यापक के बारे में कोई जानकारी नहीं होना बताया और कहा कि अध्यापक को विद्यालय से निलंबित कर दिया है और अपना पल्ला झाड़ लिया।

आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने पर गुरुवार को अभिभावक विद्यालय में पहुंचे और मामले की पुलिस को सूचना दी। अभिभावकों ने कहा कि अगर कल तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो विद्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मामले की जानकारी मिलने के बाद एएसआई हिम्मत सिंह मय जाब्ते के विद्यालय पहुंचे और इस बारे में छात्राओं और प्रिंसिपल से बात की। एएसआई हिम्मत सिंह ने बताया कि विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़खानी एवं छींटाकशी का मामला सामने आया है, जिसकी जांच शुरू कर दी है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कारवाई की जाएगी। प्रिंसिपल ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर मैंने प्रबंधक को सूचित कर दिया था, लेकिन उन्होंने समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया। बहरहाल आरोपी शिक्षक के खिलाफ विद्यालय की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इस अवसर पर पार्षद मदन ओझा, मुकेश भामा, संजय महर्षि, अजय कुमार शर्मा, पवन कुमार सोनी, विजय कुमार शर्मा, सांवरमल सैनी, श्रवन सोनी, गोविंद सोनी, राजेश सोनी, विकास सैनी, प्रमोद शर्मा, जयचंद सैनी, लक्ष्मी नारायण माली, भवानी शंकर सोनी, धर्मचंद व प्रभाकर शर्मा सहित अनेक अभिभावक उपस्थित थे।

सियासी मियार की रिपोर्ट