खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, नौ ट्रक किए जब्त..
हाथरस, 13 नवंबर । कोतवाली सादाबाद क्षेत्र में सादाबाद एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर रविवार की सुबह छह बजे आगरा रोड से अवैध खनन व ओवरलोडिंग कर रहे नौ ट्रक जब्त किए।
सादाबाद एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे जहां भी जाते हैं खनन माफियाओं में हड़कंप मच जाता है। सादाबाद से पहले विपिन शिवहरे हाथरस सदर के एसडीएम थे। वहां पर भी उन्होंने काफी संख्या में खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
इसी क्रम को जारी रखते हुए रविवार सुबह एसडीएम पुलिस फोर्स के साथ आगरा रोड पहुंचकर कार्रवाई करते हुए नौ ट्रक जब्त किए। पकड़े गए सभी ट्रक थाना पुलिस के सुपुर्द कर किए गए और प्रशासन इन पर आगे की कार्रवाई में जुट गया है। सुबह-सुबह हुई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट