सड़क के किनारे मिला पेशकार का शव, जांच में जुटी पुलिस..
सुलतानपुर, 13 नवंबर । जयसिंहपुर थाना में पेशकार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ऊघडपुर गांव का रहने वाला संजीव कुमार दूबे, जयसिंह के एसडीएम का पेशकार था।
मौजूदा समय में वह विवेक नगर में रह रहे थे। रोजाना की तरह शनिवार की शाम को संजीव दफ्तर का कामकाज निपटाने के बाद तहसील मुख्यालय से मोटर साइकिल लेकर घर जाने के लिए निकला पर पहुंचा नहीं। घरवाले उसकी खोजबीन में लग गए पर उसका कही कोई पता नहीं चला। रविवार की सुबह संजीव का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। थानाध्यक्ष राघवेन्द्र ने बताया कि मामले की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी परिवार को देते हुए आगे की कार्रवाई जारी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट