ऋषिकेश में आयोजित लोक अदालत में 98 मामलों का किया गया निस्तारण..
ऋषिकेश, 13 नवंबर । जिला विधिक प्राधिकरण की लोक अदालत में 98 वादों का निस्तारण किया गया। इसमें से अधिकांश वाहन चालान, बैंक से संबंधित थे। वादों में करीब 86 . 28 लाख की धनराशि समझौते के तहत वसूल की गई। तहसील परिसर में आयोजित लोक अदालत के दौरान बार एसोसिएशन ऋषिकेश की वरिष्ठ अधिवक्ता ऋतु भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के सम्नीय वाद धारा 138 एन आई एक्ट, मोटर वाहन, प्रति कर संबंधी वैवाहिक और कुटुंब वाद के मामले न्यायालय में लगाए गए थे। जिनमें समझौते की संभावना थी, जिनका निस्तारण किया गया है। बताया गया कि लोक अदालत में कुल 124 वाद थे। लेकिन पक्षकारों के ना आने के कारण कुछ वादों का निस्तारण नहीं हो पाया, उन्होंने बताया कि पहली पीठ में 7 मामले फौजदारी,एक मामला 138 एन आई एक्ट, तीन मामले मोटर वाहन एक्ट, 22 मामले परिवारवाद और नौ मामले जमीन संबंधित थे। दूसरी पीठ में 14 मामले फौजदारी, एक मामला जमीन संबंधी,1 घरेलू हिंसा,8 पुलिस चालान और 57 मामले बैंक चेक से संबंधित आए थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट