Saturday , January 4 2025

मिस्टर बीस्ट यूट्यूब पर सबसे अधिक सब्सक्राइब पाने वाले बने क्रिएटर..

मिस्टर बीस्ट यूट्यूब पर सबसे अधिक सब्सक्राइब पाने वाले बने क्रिएटर..

सैन फ्रांसिस्को, । लोकप्रिय यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर जिमी डोनाल्डसन उर्फ मिस्टर बीस्ट वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब पाने वाले व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने फेलिक्स अरविद उल्फ केजेलबर्ग उर्फ प्यूडीपाई को पीछे छोड़ दिया है।

24 साल के मिस्टर बीस्ट के 11.1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने शेयरिंग वीडियो गेमप्ले के जरिए अपना सफर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने स्टंट, चैरिटेबल एक्ट और गिवअवे के वीडियो बनाना शुरू कर दिए।

डोनाल्डसन, जो मिस्टर बीस्ट बर्गर वर्चुअल रेस्तरां भी संचालित करते हैं, ने 13 साल की उम्र में 2012 की शुरूआत में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया था।

मिस्टर बीस्ट यूट्यूब पर चौथा सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया चैनल है। वह 4 अन्य चैनल बीस्ट फिलानथ्रॉपी, मिस्टर बीस्ट गेमिंग, बीस्ट रिएक्ट्स और मिस्टर बीस्ट 2 भी चलाते हैं। उनके सब्सक्राइबर्स ने उनकी उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।

एक सब्सक्राइबर ने कमेंट किया, प्यूड्स को पार करने के लिए बधाई! आप इसके लायक हैं भाई! आप और फेलिक्स लेजेंड्स हैं, दूसरे सब्सक्राइबर ने कहा, यूट्यूब का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया क्रिएटर चैनल बनने पर बधाई।

सियासी मियार की रिपोर्ट