पंकज पटेल आईआईएमए के शासी बोर्ड के चेयरमैन बने..
अहमदाबाद, । भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएमए) ने बुधवार को बताया कि पंकज पटेल को उसके शासी बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
पटेल जायडस लाइफसाइंसेज के चेयरमैन हैं।
आईआईएमए ने एक बयान में कहा कि पटेल ने कुमार मंगलम बिड़ला का स्थान लिया है, जिन्होंने मंगलवार को अपना चार साल का कार्यकाल पूरा किया।
पटेल आईआईएमए के 14वें चेयरमैन होंगे। इससे पहले वह आठ वर्षों तक आईआईएमए के शासी बोर्ड में सदस्य रहे हैं।
पटेल ने कहा, ”मैं इस प्रतिष्ठित संस्थान का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं और शासी बोर्ड, फैकल्टी सदस्यों, छात्रों, कर्मचारियों, पूर्व छात्रों के समूह तथा अन्य सभी संबंधित हितधारकों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
सियासी मियार की रिपोर्ट