उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर से शुरू होगा
लखनऊ, । उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर से शुरू होगा। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में पांच दिसंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
खन्ना ने कहा, “शीत सत्र संक्षिप्त और संभवत: तीन दिनों का होगा। इस दौरान पूरक बजट भी पेश किया जाएगा।”
विधानमंडल का मानसून सत्र सितंबर में आयोजित किया गया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट