अवार्ड फंक्शन के दौरान भावुक हुए रणवीर सिंह..
मुंबई, 20 नवंबर। फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह को हाल ही में दुबई में हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022 में सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिनेता अवार्ड लेते हुए काफी भावुक हो गए। उन्होंने यह अवार्ड अपने माता-पिता को समर्पित किया और अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, ”12 साल पहले जब मैं पोर्टफोलियो बनाने जा रहा था। हर एक्टर का एक पोर्टफोलियो होता है कि यहां-वहां लेकर जाएंगे, सभी को दिखाएंगे। पोर्टफोलियो कोटेशन आया 50 हजार रुपये। मैंने पापा से कहा ये तो महंगा है। तब पापा ने कहा कि फिक्र मत कर तेरा पापा बैठा है यहां। रणवीर ने ये भी कहा कि मम्मी आपको याद है न कि छोटे वाले घर में मैं कितना बुरा ऑडिशन देता था। और आपकी गोद में सिर रखकर कहा था कि मम्मा मुझे नहीं पता कि मेरा ये सपना कभी पूरा होगा या नहीं।” रणवीर सिंह का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसपर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि इस बार आपकी लक्ष्मी दीपिका पादुकोण कहाँ है? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ड्रामेबाज। कुछ यूजर्स रणवीर को अवार्ड मिलने की बधाई भी दे रहे हैं। रणवीर के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है।
सियासी मियार की रिपोर्ट