Saturday , December 28 2024

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजार मजबूत..

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजार मजबूत..

नई दिल्ली, 22 नवंबर । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। अमेरिकी और यूरोपीय बाजार पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि यूएस फ्यूचर्स में हल्की बढ़त बनी नजर आ रही है। इसी तरह एशियाई बाजारों में भी ज्यादातर इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,700.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,949.94 अंक पर बंद हुआ। जबकि नैस्डेक ने 121.55 अंक यानी 1.09 प्रतिशत टूट कर 11,024.51 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। अमेरिकी बाजारों में कुल 53 प्रतिशत शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आपको बता दें कि कल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स आने वाले हैं। जानकारों का कहना है कि निवेशकों को फिलहाल यूएस फेड के मिनट्स का इंतजार है। इन मिनट्स के आधार पर ही अमेरिकी बाजारों की दशा और दिशा का अनुमान लगाया जा सकेगा।

अमेरिकी बाजार में आई गिरावट का असर यूरोपीय बाजारों पर भी देखा गया। एफटीएसई इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,376.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सीएसी इंडेक्स ने 0.15 प्रतिशत लुढ़क कर 6,634.45 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। जबकि डीएएक्स इंडेक्स 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,379.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों के विपरीत एशियाई बाजार में ज्यादातर शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। अभी तक के कारोबार में एसजीएक्स निफ्टी, हैंग सेंग इंडेक्स और कोस्पी इंडेक्स के अलावा शेष सभी प्रमुख बाजारों में बढ़त बनी हुई है। एसजीएक्स निफ्टी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 18,196.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स भी 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,636.32 अंक पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,410.77 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 197.37 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ 28,142.16 अंक पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,108.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,533.95 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.49 प्रतिशत की मजबूती के साथा 3,266.53 अंक पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,622.50 अंक पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 7,065.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट