करण जौहर के साथ फिर काम करेंगी काजोल..
मुंबई, 28 नवंबर । बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल फिल्मकार करण जौहर की फिल्म में फिर से काम करती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि काजोल एक बार फिर से करण जौहर की फिल्म में काम करने जा रही हैं। इस फिल्म से सैफ अली खान के पुत्र इब्राहिम अली खान डेब्यू करेंगे। काजोल ने अंतिम बार करण जौहर की वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म माई नेम इज खान में काम किया था। अब काजोल ने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउन की फिल्म को साइन किया है। इस फिल्म को कायोज ईरानी निर्देशित करेंगे। करण जौहर की इस फिल्म में काजोल का रोल इमोशनली स्ट्रॉन्ग है और वह इब्राहिम अली खान के साथ ज्यादा स्क्रीन टाइम शेयर करेंगी।बताया जा रहा है कि फिल्म की बाकी कास्टिंग मुंबई में चल रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट