Sunday , December 29 2024

नृत्यायन की नवीन प्रस्तुति “श्रद्धा-अर्घ” ने सबका मन मोह लिया…

नृत्यायन की नवीन प्रस्तुति “श्रद्धा-अर्घ” ने सबका मन मोह लिया…

निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन, लखनऊ की शानदार प्रस्तुति…

    लखनऊ। शिवाजी मार्ग स्थित बंगाली क्लब एंड यंग मैन असोसिएशन प्रेक्षागृह में निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन, लखनऊ शाखा के तत्वावधान में नृत्यायन की प्रस्तुति की गई। "श्रद्धा-अर्घ" 

गुरुदेव की अमर कृति “गीतांजलि” से उध्दृत कुछ कविता एवम गीतों में नृत्य अभिनय के माध्यम से गुरुदेव को स्मरण यवम नमन, जिस प्रकार गंगा की पूजा हेतु उन्ही के जल से अर्घ दिया जाता है। उसी प्रकार गुरुदेव की कृति के द्वारा उनके प्रति ह्रदय के भावों को उद्गार करने का प्रयास मात्र है।
प्रस्तुति में आनंद लोके मोंगला लोके बिराजो, जोगोते आंनद जोगे आमार निमोन्त्रों नो, तुमि कोन शुरे गान कोरो, आमार माथा नो तो कोरे दाओ तथा उडीए ध्वजा अग्रो भेदी” जैसे कालजयी गीतों को सम्मिलित किया गया। नृत्य अंश अंतरा चटर्जी, अर्पिता चटर्जी, अविका सिंह, मैत्री त्रिवेदी, मेधावी त्रिवेदी, श्रेया मिश्रा, खुशी यादव, राशि मौर्या, तनीषा माथुर, पलक माथुर, संजीव रॉय, प्रकाश बिम्ब…संजय कुमार चटर्जी, मुखसज्जा….सतीश, परिकल्पना एवं निर्देशन संजीव रॉय ने किया।

“सियासी मियार” संवाददाता की रिपोर्ट, , ,