Saturday , December 28 2024

अनियंत्रित होकर स्कूल बस खेत में पलटी, 20 छात्र घायल…

अनियंत्रित होकर स्कूल बस खेत में पलटी, 20 छात्र घायल…

हापुड़,। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में गांव बागड़पुर के निकट सोमवार को एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत पलट गयी, जिससे इस हादसे में 20 छात्र मामूली रूप से घायल हो गए है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

हादसे के बाद स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा कर खराब बस को चलवाने का आरोप लगाया और पुलिस एवं परिवहन विभाग से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस के मुताबिक थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम बागड़पुर में जीडीपी स्कूल की एक बस सोमवार सुबह छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी। रास्ते में बागड़पुर के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर खेत में जाकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि बस पलटते ही वहां बच्चों की चीख पुकार शुरू हो गई तब राहगीरों एवं ग्रामीणों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला।

सूचना पर स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन बच्चों के लिये खराब बसें चलवा रही है क्योंकि बस आए दिन खराब होती रहती है।

उन्होंने कहा कि इस हादसे के लिए स्कूल संचालक जिम्मेवार है और उनके खिलाफ पुलिस तथा परिवहन विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए।

बाबूगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार बिष्ट ने बताया कि स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई है जिसमें कुछ बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं, बाकी सभी बच्चे सकुशल हैं।

उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त बस में 40 बच्चे सवार थे।

सियासी मियार की रिपोर्ट…