Thursday , January 2 2025

संजना संघी ने साइन की नई फिल्म! मिला पंकज त्रिपाठी का साथ..

संजना संघी ने साइन की नई फिल्म! मिला पंकज त्रिपाठी का साथ..

मुंबई, 29 नवंबर । अभिनेत्री संजना संघी बॉलीवुड में अपने पांव जमाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म दिल बेचारा में लीड भूमिका में देखा गया था। उसके बाद से ही दर्शक उनकी अगली फिल्म की राह देख रहे थे। अब खबर है कि उन्होंने एक नई फिल्म साइन कर ली है और खास बात यह है कि इसमें वह बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक पंकज त्रिपाठी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, संजना जल्द ही निर्देशक अनिरूद्ध रॉय चौधरी की अगली फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी, जो पिंक जैसी शानदार फिल्म दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं। उन्होंने यह फिल्म साइन कर ली है। सूत्र ने बताया, संजना इसमें पंकज त्रिपाठी के साथ दिखने वाली हैं। अभिनेत्री पार्वती थिरुवोथु भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में कई जाने-पहचाने चेहरे दिखेंगे, जिनके नाम निर्माता अभी बाहर नहीं आने देना चाहते।हिंदी सिनेमा में छोटे-छोटे किरदार निभाकर आज लोगों की पहली पसंद बनने वाले पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना नाम कमा चुके हैं। अपने दमदार अभिनय से सबको अपना दीवाना बनाने वाले पंकज फिल्म ओह माय गॉड 2 में भी दिखेंगे। संजना और पंकज अभिनीत यह फिल्म विज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है, जो सलमान खान की डॉक्यूमेंट्री सीरीज सलमान खान: बियॉन्ड द स्टार लेकर आ रहा है। फिल्म के लिए कलाकारों का चयन हो चुका है और कहानी भी फाइनल हो गई है। जल्द ही इसके प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। निर्माता आने वाले दिनों में फिल्म की घोषणा करेंगे। अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है और ना ही इसकी रिलीज डेट सामने आई है। संजना ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि वह अपनी नई फिल्म की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने लिखा था, मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि मैं अपने अगले सफर की शुरुआत करने के लिए कितनी उत्साहित हूं। मैं इस कहानी से जुड़कर सम्मानित महसूस कर रही हूं। आपको अपनी अगली फिल्म के बारे में बताने का अब और इंतजार नहीं कर सकती। संजना जब आठवीं क्लास में थीं तो उन्हें पहली बार बड़े पर्दे पर इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार में काम करने का मौका मिला था। उन्होंने बार बार देखो, फुकरे रिटर्न्स और हिंदी मीडियम में सहायक भूमिका निभाई। इसके अलावा संजना शॉर्ट फिल्म उलझे हुए में भी दिखीं। 2020 में उन्हें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा में काम करने का मौका मिला। दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई और इसी फिल्म से संजना लोकप्रिय हुईं।

सियासी मियार की रिपोर्ट