Friday , January 3 2025

मेगास्टार चिरंजीवी ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी पुरस्कार’ से सम्मानित..

मेगास्टार चिरंजीवी ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी पुरस्कार’ से सम्मानित..

पणजी, 29 नवंबर। टॉलीवुड के मेगास्टार और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित कोनिदेला शिव शंकर वरा प्रसाद (जिन्हें लोकप्रिय रूप से चिरंजीवी के नाम से जाना जाता है) को यहां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 53वें संस्करण के समापन समारोह में सोमवार को ‘2022 का इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी पुरस्कार’ प्रदान किया गया।

इस सम्मान के लिए चिरंजीवी ने आईएफएफआई, भारत सरकार और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। इसके अलावा, मेगास्टार ने अपने माता-पिता और तेलुगु फिल्म उद्योग के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

अभिनेता शिव शंकर ने कहा, “मैं हमेशा अपने माता-पिता का आभारी रहूंगा, जिन्होंने मुझे जन्म दिया और तेलुगु फिल्म उद्योग का भी, जिसने मुझे चिरंजीवी के रूप में पुनर्जन्म दिया। मैं इस उद्योग के प्रति आजीवन ऋणी रहूंगा।”

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करते हुए चिरंजीवी ने अपने प्रशंसकों को भी तहेदिल से धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें राजनीति से वापस आने के बाद भी स्वीकार किया। अभिनेता ने कहा,“उन पर बरसाया गया ये प्यार और स्नेह बहुत बड़ा है। उन्होंने इस इंडस्ट्री में 45 साल से ज्यादा वक्त गुजारा है, इनमें से एक दशक उन्होंने राजनीति में बिता दिया। जब वह फिल्म उद्योग में वापस आए, तो संदेह था कि लोग उनको स्वीकार करेंगे भी या नहीं। लेकिन उनके प्रशंसकों की ओर से मिलने वाले प्यार और स्नेह की मात्रा कभी नहीं बदली है। उनके दिलों में उनका वजूद पहले जैसा ही बरकरार था।” उन्होंने वादा किया कि वह अपने प्रशंसकों को फिर कभी नहीं छोड़ेंगे।

चिरंजीवी ने ये पुरस्कार प्राप्त करने के बाद उन्हें मिले समर्थन और जीवन भर के अनुभव के लिए सरकार और फिल्म उद्योग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह अपना सिर झुकाते हैं और आप में से हर एक को धन्यवाद देता हूं। अगर किसी के मन में सिनेमा उद्योग में आने की ख्वाहिश है तो इसमें जरूर आएं। ये एक भ्रष्टाचार रहित पेशा है। आपकी अंतरात्मा को कभी कोई अपराध बोध नहीं होगा। अगर आपके पास प्रतिभा है, तो आप यहां दिखा सकते हैं और आप आसमान की ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि चार दशकों से ज्यादा के एक शानदार फिल्मी करियर में चिरंजीवी ने तेलुगु में 150 से ज्यादा फीचर फिल्मों के साथ-साथ हिंदी, तमिल और कन्नड़ की कुछ फिल्मों में अभिनय किया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट