अमेरिका में कार दुर्घटना में जिंदगी व मौत से जूझ रहा भारतीय छात्र..
न्यूयॉर्क, 29 नवंबर। इस महीने की शुरुआत में अमेरिका के न्यू जर्सी में एक कार दुर्घटना में एक भारतीय छात्र अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। हादसे में उसे सिर में गंभीर चोट लगी थी और उसकी कई पसलियां टूट गई थीं। न्यू जर्सी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक छात्र विनमरा शर्मा 12 नवंबर को विश्वविद्यालय से घर जाते समय हादसे का शिकार हो गए थे। विनमरा को रटगर्स यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें सिर में गंभीर चोट का पता चला। शर्मा के लिए फंड एकत्रित करने वाले अभिषेक ने कहा, उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है, लेकिन कई सर्जरी के बाद भी दिमाग में सूजन है। दुर्घटना के 10 दिनों के भीतर शर्मा के मस्तिष्क की चार सर्जरी हो चुकी है और वह गहन देखभाल इकाई में भर्ती हैं। भारत में शर्मा के माता-पिता अमेरिकी वीजा मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अब तक क्राउडफंडिंग के जरिए शर्मा के इलाज के लिए 72 हजार 199 डॉलर एकत्रित किया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट