रॉश फार्मा ने कैंसर पीड़ितों के लिए लॉन्च किया पेशेंट सपोर्ट ऐप…
नई दिल्ली,। रॉश फार्मा इंडिया ने आज कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित उन मरीजों के लिए अपना नया डिजिटल प्रोग्राम द ब्लू ट्री 2.0 मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जो भारत में रॉश के ब्लू ट्री पेशेंट सपोर्ट प्रोग्राम का हिस्सा हैं। यह मोबाइल ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। यह ऐप मरीजों के लिए कई पेशेंट सपोर्ट सर्विसेज तक आसानी से पहुंच उपलब्ध कराएगा, जिससे उनके इलाज का सफर ज्यादा आसान बन सकेगा।
इस ऐप का मकसद मरीजों के इनरोलमेंट में तेजी लाकर रोगियों और स्वास्थ्य रक्षा कर्मियों के अनुभव को बेहतर बनाना था। यह ऐप मरीजों को कई सपोर्ट सेवाओं तक आसान पहुंच उपलब्ध कराता है और उन्हें इसके लिए एडवांस में नोटिफिकेशन देता है। यह कार्यक्रम का दायरा और पहुंच बढ़ाता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को यह सुविधाएं मिल सकें। इससे खासतौर से दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को फायदा होता है।
यह ऐप मरीजों को इस सपोर्ट प्रोग्राम के सफर को अपने फोन से सीधे मैनेज करने की इजाजत देता है। मरीज इस मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रमुख ब्लू ट्री प्रोग्राम के कई फीचरों और लाभ उठा सकते हैं। इसमें मरीजों का डिजिटल इनरोलमेंट किया जाता है। इसमें एक इनरोलमेंट ट्रैकर होता है, जो यह संकेत देता है कि यह कार्यक्रम कितने फीसदी तक पूरा हो गया है। इसमें मरीज मुफ्त में दवाई की मदद प्राप्त करने के लिए अपना अनुरोध दे सकते हैं, जिसे रॉश के मरीजों की मदद करने के कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर उपलब्ध कराया जाता है।
मरीजों को दवाइयों की डिलिवरी उनके घर के दरवाजे पर मिलती है। इसमें एक लाइव ऑर्डर ट्रैकर भी है, जिससे आपको यह पता चलता है कि आपकी दवाएं अभी कहां हैं और वह कब तक आप तक पहुंचेंगी। इससे मरीजों को उनके आगामी इन्फ्यूजन शेड्यूल के बारे में एडवांस नोटिफिकेशन मिलती है। इसके अलावा उन्हें तरह-तरह की बीमारियों के टेस्ट और परामर्श जैसे दूसरी मूल्य वर्धित सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं।
मरीज केवल एक बटन को क्लिक कर भावनात्मक सेहत, फिजियोथेरैपी और पौष्टिक भोजन आदि के बारे में विशेषज्ञों से मुफ्त परामर्श के लिए अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं। मरीज मुफ्त डायग्नोस्टिक्स सपोर्ट सर्विस के लिए बुकिंग करा सकते हैं। इसमें फाउंडेशन मेडिसिन की संपूर्ण जीनोमिक प्रोफाइलिंग शामिल है, जिससे कैंसर मामले में किसी मरीज के व्यक्तिगत और प्रभावी इलाज पर फैसला लेने में मदद मिलती है।
इसको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल आईओएस स्टोर से ब्लू ट्री मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ वी सिंपसन इमैनुएल ने लॉन्च के मौके पर कहा, “इस ऐप की पेशकश मरीजों को तरह-तरह के प्रभावी और उन तक आसा पहुंच वाले इलाज के समाधान प्रदान करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप्लिकेशन का लाभ उठाने के लक्ष्य की ओर संकेत करती है, जिसमें मरीजों को पेशेंट सपोर्ट प्रोग्राम भी प्रदान करना शामिल है।
रॉश में हम केवल मरीजों का इलाज ही नहीं करते, बल्कि हम मरीजों और उनके परिवारों के साथ लंबा सफर तय करते हैं। हम मरीजों के इलाज के सफर में उनकी तरह-तरह की स्वास्थ्य रक्षा की जरूरतों को पहचानते हैं और उनका बेहतर तरीके से समाधान करने की उम्मीद रखते हैं। अपने महत्वपूर्ण पेशेंट सपोर्ट प्रोग्राम द ब्लू ट्री के लिए एक तकनीकी प्लेटफॉर्म प्रदान कर हम मरीजों की जिंदगी को बदलने की प्रतिबद्धता को पूरी करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।
इस तरह हम मरीजों की खास जरूरतों को पूरा कर रहे हैं और उनके इलाज को सफर को आसान बना रहे हैं।” उन्होंने बताया कि मरीजों के लिए उनके इलाज के सफर को वास्तव में एकीकृत अनुभव बनाते हुए रॉश ने टाटा 1 एमजी से साझेदारी की है, जो पूरी तरह से ब्लू ट्री प्रोग्राम का प्रबंधन देखती है।
मरीजों के घर दवाओं और दूसरे चिकित्सा उपकरणों की डिलिवरी वर्धमान और आईएमएस करते हैं। मरीजों को यह सर्विस विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर्स की ओर से मुहैया कराई जाती है, जिससे टाटा1 एमजी मरीजों के लिए अपने साथ शामिल करता है।
रॉश फार्मा इंडिया ने मरीजों की जरूरत पर क्रेंद्रित यह मोबाइल ऐप बनाने के लिए प्रमुख स्मार्ट टेक सोल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी माउरी टेक से साझेदारी की है। भविष्य में इस ऐप में कई नए फीचर्स जोड़ने की योजना बनाई है, जिसमें एचसीपी, अस्पताल और डिस्ट्रिब्यूटर के लिए वर्जन एक्सटेंशन शामिल हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट…