Monday , December 30 2024

सोना 101 रुपये टूटा, चांदी में 353 रुपये की गिरावट…

सोना 101 रुपये टूटा, चांदी में 353 रुपये की गिरावट…

नई दिल्ली,। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 101 रुपये की गिरावट के साथ 52,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी भी 353 रुपये के नुकसान से 61,744 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस अनुसंधान विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सदस्यों द्वारा मुद्रास्फीति के खिलाफ अपनी लड़ाई के संकल्प को दोहराते हुए आक्रामक टिप्पणियों को करने से डॉलर सत्र के अपने निचले स्तर से उबर गया जिसकी वजह से सोना एक हफ्ते से भी अधिक समय के सबसे निचले स्तर तक चला गया।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,753.25 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी भी गिरावट के साथ 21.23 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आगे ब्याज दरों में और अधिक बढ़ोतरी होने वाली है जिससे कल रात डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई और इसके कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मजबूत होने तथा चीन में खराब होती कोविड की स्थिति से सर्राफा कीमतों में गिरावट आई।’’

सियासी मियार की रिपोर्ट…