Saturday , January 4 2025

चार भाषाओं में जारी हुआ फिल्म ‘पठान’ का नया पोस्टर…

चार भाषाओं में जारी हुआ फिल्म ‘पठान’ का नया पोस्टर…

मुंबई, 01 दिसंबर । शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बीच गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु में जारी किया है, जिसे शाहरुख़ खान ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ साझा भी किया है। शाहरुख़ खान ने कैप्शन में लिखा-‘पेटी बांध ली है… ? तो चलें!!! 55 दिन बाकी हैं…. पठान का जश्न मनाएं यशराज फिल्म्स के साथ सिर्फ आपके करीबी सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2022 तक… हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।’ फिल्म पठान के इन पोस्टर्स में फिल्म के तीनों लीड एक्टर शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अपने हाथों में गन लिए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म पठान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में शाहरुख़, दीपिका और जॉन के अलावा अभिनेता आशुतोष राणा, डिम्पल कपाड़िया भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं सलमान खान और ऋतिक रोशन स्पेशल अपीरियंस में होंगे। फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार है। पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं।

सियासी मीयार की रिपोर्ट