07 जुलाई 2023 को रिलीज होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा.
मुंबई, 01 दिसंबर। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म योद्धा 07 जुलाई 2023 को रिलीज होगी। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म को को पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे ने निर्देशित किया है। पहले यह फिल्म इसी साल 11 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। अब यह फिल्म 07 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म योद्धा, हीरू जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और खेतान द्वारा निर्मित है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट