कीव: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त यूक्रेन की यात्रा पर आएंगे.
कीव, 01 दिसंबर । संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क चार से सात दिसंबर तक यूक्रेन की यात्रा पर आएंगे। श्री तुर्क के कार्यालय ने यह जानकारी दी। कार्यालय ने कहा, “मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने यूक्रेन सरकार के निमंत्रण पर रविवार से चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर यूक्रेन आएंगे। उनकी यह यात्रा चार दिसंबर से शुरू होगी और सात दिसंबर तक वह यूक्रेन मे रहेंगे।” श्री तुर्क अपने मिशन के दौरान कीव के साथ-साथ खारकीव, इज़ियम और उज़होरोड शहरों का भी दौरा करेंगे। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त अपनी यात्रा के दौरान वरिष्ठ राष्ट्रीय और स्थानीय सरकारी अधिकारियों और नागरिक समाज के साथ-साथ पीड़ित समूहों के प्रतिनिधियों से मिलने वाले हैं, जिसमें लापता या पकड़े गए नागरिकों और युद्ध के कैदियों के रिश्तेदार शामिल हैं। कार्यालय ने कहा कि श्री तुर्क अपनी यात्रा के अंतिम दिन सात दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। संवाददाता सम्मेलन में केवल मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को आने की अनुमति दी जाएगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट