Monday , December 30 2024

ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी रकुल प्रीत सिंह की छतरीवाली..

ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी रकुल प्रीत सिंह की छतरीवाली..

मुंबई, 02 दिसंबर । बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्म छतरीवाली ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।

फिल्म छतरीवाली का निर्देशन तेजस विजय देवस्कर ने किया है। छतरीवाली ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज होगी।फिल्म एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेरोजगारी की चपेट में आने के बाद कंडोम टेस्टर बन जाती है।जी5 ने पोस्टर शेयर किया है, उसमें रकुल के हाथों में ह्यूमन एनॉटमी दिखाने वाला पोस्टर है, जिस पर इंसानों के अंग और डीएनए की आकृतियां बनी हुई हैं।

रकुल प्रीत सिह ने यह पोस्टर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, “जमाना बदल रहा है तो हमारी सोच भी तो बदलनी चाहिए। ” सुमीत व्यास रकुल के साथ लीड रोल में हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट