Thursday , January 2 2025

स्वाभाविक सहयोगी हैं भारत और इजराइल : इसाक हरजोग.

स्वाभाविक सहयोगी हैं भारत और इजराइल : इसाक हरजोग.

यरुशलम, 02 दिसंबर। इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग ने कहा है कि भारत और इजराइल स्वाभाविक सहयोगी हैं जो उन लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता से बंधे हैं जिन पर उनकी स्थापना हुई थी।

हरजोग ने यह टिप्पणी यहां एक प्रदर्शनी में की जिसमें भारतीय देवताओं की मूर्तियां प्रदर्शित की गई थीं। हरजोग ने बृहस्पतिवार शाम इज़राइल संग्रहालय में ‘बॉडी ऑफ फेथ: स्कल्पचर फ्रॉम द नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडिया’ नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

उन्होंने प्रदर्शनी को दोनों देशों के बीच बढ़ती दोस्ती का प्रतिफल बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और इजराइल स्वाभाविक सहयोगी हैं, जो लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति एक मौलिक प्रतिबद्धता से एकजुट हैं, जिस पर हमारे दोनों देशों की स्थापना हुई थी।’’

हरजोग ने कहा, ‘‘यह शाम भारतीय लोगों के समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देते हुए हमारी साझा मानवता पर प्रकाश डालती है।’’

इजराइल के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह प्रदर्शनी भारत और इजराइल के बीच बढ़ती मित्रता और उस कला एवं संस्कृति का प्रतिबिंब है जो दोनों देश साझा करते हैं।’’

इजराइल संग्रहालय के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि प्रदर्शनी में चौथी और तेरहवीं शताब्दी के बीच निर्मित 14 भारतीय प्रतिमाएं प्रदर्शित हैं, जिनमें से कुछ नयी दिल्ली में राष्ट्रीय संग्रहालय से उधार ली गई हैं और कुछ इजराइल संग्रहालय की हैं।

छह महीने तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में अकादमिक वार्ता और भारत के चयनित कलाकारों द्वारा विशेष व्याख्यान भी शामिल होंगे।

इज़राइल संग्रहालय और राष्ट्रीय संग्रहालय के बीच पहले अद्वितीय सहयोग को उल्लेखित करते हुए हरजोग ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस प्रदर्शनी के लिए ऐसी ऐतिहासिक कलाकृतियां इज़राइल लायी गई हैं जो भारत से पहले कभी बाहर नहीं गईं।

इजराइल के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह कितने सम्मान और खुशी की बात है। मुझे प्रदर्शनी देखने का सौभाग्य मिला और यह अविश्वसनीय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस सहयोग से लोगों को उत्कृष्ट मूर्तियों के अवलोकन के साथ ही हिंदू संस्कृति के बारे में बेहतर जानकारी मिल सकेगी। ये उत्कृष्ट कृतियां भारतीय इतिहास में तीन अलग-अलग अवधियों की हैं।’’

हरजोग ने उद्घाटन समारोह को ‘‘संस्कृति, इतिहास और मित्रता की अद्भुत शाम’’ बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अबू धाबी में अगले सोमवार को होने वाले एक अंतरिक्ष सम्मेलन में अपनी भागीदारी का उल्लेख किया।

इस मौके पर इज़राइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला भी मौजूद थे।

सियासी मियार की रिपोर्ट