Sunday , December 29 2024

हम लोगों को एक दूसरे को पोस्टकार्ड भेजना चाहिए….

हम लोगों को एक दूसरे को पोस्टकार्ड भेजना चाहिए….

केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष सरकार ने कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे से कनेक्शन जोड़ने के लिए तरीका भी बताया। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम एक दूसरे को जोड़ने का माध्यम बना है। इस जुड़ाव को और मजबूत करने के लिए हमलोगों को एक दूसरे को पोस्टकार्ड भेजना चाहिए। पोस्टकार्ड हमलोगों को एक दूसरे से हमेशा जुड़े होने का अहसास कराएगा। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने तमिलनाडु से आए लोगों के बीच अपना पता लिखकर पोस्टकार्ड का वितरण भी किया। तमिलनाडु के लोगों ने भी अपना पता लिखकर केंद्रीय राज्य मंत्री को दिया। डाॅ. सुभाष सरकार ने कहा कि सभी लोगों को मैं जवाब दूंगा और उनके जवाब का मुझे इंतज़ार रहेगा। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सौम्या मिश्रा के नेतृत्व में बीएचयू के कुलगीत की प्रस्तुति से हुई। मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री का सम्मान अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम में बीएचयू के प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे, प्रो. सुनील कुमार सिंह , सी मुथुलक्ष्मी, रामचंद्र, के.एस. नारायणन ने भी विचार रखा। कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. डॉ. बिंदा दत्तात्रेय परांजपे रहीं ।

सियासी मियार की रिपोर्ट