Saturday , January 4 2025

भारत के जी-20 एजेंडा पर आईएमएफ साथ..

भारत के जी-20 एजेंडा पर आईएमएफ साथ..

वाशिंगटन, 03 दिसंबर । अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि वह भारत के जी-20 एजेंडे का पूरी तरह से समर्थन करता है। आईएमएफ के नीति समीक्षा विभाग की निदेशक सेला पजारबासियोग्लू ने अगले सप्ताह होने वाली भारत और चीन की अपनी यात्रा से पहले संवाददाताओं से कहा- आईएमएफ और भारत अधिक समृद्ध भविष्य के लिए एक सामूहिक एजेंडा एक साथ रख रहे हैं। दोनों वैश्विक संकटों से संबंधित उन मुद्दों पर आम सहमति बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं, जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

सियासी मियार की रिपोर्ट