Thursday , January 2 2025

कोच्चि हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरा स्पाइस जेट का विमान..

कोच्चि हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरा स्पाइस जेट का विमान..

कोच्चि, 03 दिसंबर । जेद्दाह (सऊदी अरब) से कोझिकोड (केरल) आ रहे स्पाइसजेट के विमान को हाइड्रोलिक प्रणाली में खराबी की सूचना मिलने के बाद कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि विमान में चालक दल के छह सदस्यों और 197 यात्रियों सहित कुल 203 लोग सवार थे। कोझिकोड हवाईअड्डे पर उतरने वाली स्पाइसजेट-एसजी 036 उड़ान को कोच्चि की ओर मोड़ने के बाद शुक्रवार शाम 6.29 बजे यहां हवाईअड्डे पर आपात स्थिति की घोषणा की गई। स्पाइस जेट के बी737-8 मैक्स विमान को आपात स्थिति में रात 9:19 बजे रन-वे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया।

सियासी मियार की रिपोर्ट