तमिलनाडु: इरोड में हथिनी मृत पाई गई.
ईरोड (तमिलनाडु), 05 दिसंबर । ईरोड जिले के सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य (एसटीआर) में 15 वर्षीय एक हथिनी मृत पाई गई। वन अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कोठामंगलम वन क्षेत्र के सुजिलकुट्टई इलाके में वन विभाग के कर्मियों की एक टीम ने नियमित गश्त ड्यूटी के दौरान हथिनी को मृत पाया। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सक को बुलाया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव को इलाके में दफना दिया गया। वन अधिकारियों ने बताया कि हथिनी की मौत के कारण की जांच की जा रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट