देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं….
नई दिल्ली, 05 दिसंबर। देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के संक्रमण किसी मरीज की मौत नहीं हुयी है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,630 पर स्थिर है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.94 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 95 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 4,434 रह गयी है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से 319 लोगों के मुक्त होने से कुल संख्या बढ़कर 4,41,38,554 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के सात राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामले घटे हैं। कोरोना के नए मामले सबसे ज्यादा कर्नाटक में (पांच) और ओडिशा (पांच) में आए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के दो सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 30 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,448 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 26,518 हो गयी है।
केरल में 35 सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,583 रह गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,53,573 हो गई है और मतृकों की संख्या 71,502 है।
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के पांच सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,639 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,29,446 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 40,303 पर स्थिर है।
महाराष्ट्र में 35 सक्रिय मामले घटकर 293 रह गये हैं। इस दौरान 75 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,277 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,407 पर स्थिर है।
तमिलनाडु में कोरोना के 16 सक्रिय मामला घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 127 रह गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3556022 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 38049 पर बरकरार है।
ओडिशा में कोरोना के पांच मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 81 हो गयी है और इसके साथ ही कोरोना से अब तक 1327181 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि यहां मृतकों की संख्या 9205 है।
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के तीन मामले बढ़ने से, इनकी संख्या बढ़कर 56 हो गयी है। इस महामारी से स्वस्थ होने वालो की संख्या बढ़कर 836963 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 4111 पर बरकरार है।
केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में कोरोना के चार सक्रिय मामला बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर छह हो गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 173510 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 1975 पर बरकरार है।
राहत की बात है कि केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, झारखंड, नागालैंड और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। इसके अलावा पांच राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना का कोई नया सक्रिय मामला सामने नहीं आया है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट