उत्तरी कोरिया ने सीमा पर तोप के गोले दागे : दक्षिण कोरिया..
सियोल, 05 दिसंबर। दक्षिण कोरिया की सेना ने सोमवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने उसकी पश्चिमी और पूर्वी समुद्री सीमा में तोपों से करीब 130 गोले दागे हैं। उत्तर कोरिया के इस कदम से दोनों पड़ोसियों के सबंध और तनावपूर्ण हो गए हैं।
दक्षिण कोरिया के चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि तनाव को घटाने के लिए वर्ष 2018 में हुए अंतर कोरिया संधि के तहत उत्तरी हिस्से में बने बफर जोन में संदिग्ध गोले दागे। हालांकि, दक्षिण कोरियाई सीमा में इन गोलों के गिरने की तत्काल कोई खबर नहीं आई है।
अभी तक यह तय नहीं है कि यह घटना कब हुई और इस संबंध में विस्तृत जानकारी भी साझा नहीं की गई है।
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि गोले दागने के बाद उत्तरी कोरिया को मौखिक चेतावनी दी गई कि वह समझौते का अनुपालन करे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट