अर्जेंटीना में कोरोना मामलों में तेजी से वृद्वि.
ब्यूनस आयर्स, 05 दिसंबर। अर्जेंटीना में पिछले सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी गई है। मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले सप्ताह में अर्जेंटीना में कोराेना संक्रमण के नए मामलों में 12,609 की पुष्टि हुई थी, जो कि पिछले सप्ताह की तुलना में चार गुना ज्यादा है। जब देश में 3,323 पुष्ट मामले थे। अर्जेंटीना में कोविड-19 की मृत्यु दर पिछले दो सप्ताहों में एक समान बनी हुई है। अर्जेंटीना ने अक्टूबर में अपने खुद की बनाई कोरोना वैक्सीन के पहले चरण का परीक्षण पूरा कर लिया है जिसको अगले साल मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट