जौनपुर में डीजे वाहन पर चढ़कर वीडियो बना रहे कैमरामैन की करंट से मौत..
जौनपुर, 05 दिसंबर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरायखेम गांव में रविवार देर रात बारात में डीजे के ऊपर चढ़कर वीडियो बना रहे कैमरामैन की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि तीन युवक करंट के झटके से गिरकर घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार पड़ोसी जनपद प्रयागराज से जौनपुर जिले में मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के सराय खेमगांव निवासी राजकिशोर मौर्य के यहां बारात आई थी। बाराती द्वारचार के लिए नाचते गाते जा रहे थे। जब डीजे ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार के नीचे से निकल रहा था तभी उसके उपर खड़ा होकर कैमरा मैन सागर (24) वीडियो बना रहा थाl इसी दौरान उसके सिर से तार का स्पर्श सो गया और सागर करंट से झुलस गया। इस दौरान डीजे में भी करंट प्रवाहित होने लगा, उस पर चल रहे तीन युवक गिरकर घायल हो गए। तत्काल सागर को डॉक्टर के यहां ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद दूल्हे और उसके परिवार तथा रिश्तेदार रुके हुए रहे, इसके बाद शान्ति पूर्वक शादी संपन्न कराई गई।
सियासी मीयार की रिपोर्ट