गुंडागर्दी सपा की फितरत,तीनो सीटों पर भाजपा की जीत पक्की : मौर्य.
लखनऊ, 05 दिसंबर उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोप पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गुंडागर्दी सपा की फितरत रही है जबकि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में जनता बगैर डर के मतदान कर रही है। मैनपुरी लोकसभा और रामपुर एवं खतौली विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि सपा के समर्थकों को वोट डालने से रोका जा रहा है। पुलिस उन्हे घर से बाहर निकलने से रोक रही है। यह लोकतंत्र की हत्या के समान है।
श्री मौर्य ने सपा अध्यक्ष के आरोप को निराधार बताते हुये कहा कि श्री यादव हार के डर से बौखला गये हैं। सपा की गुंडागर्दी से जनता अच्छी तरह वाकिफ है मगर योगी सरकार में उन्हे गुंडागर्दी नहीं करने दी जायेगी। कन्नौज में सपा अध्यक्ष ने गुंडागर्दी के बल पर अपनी पत्नी डिंपल यादव को कन्नौज से निर्विरोध जिताया था मगर इस बार उनकी मनमानी नहीं चलेगी। उन्होने कहा कि साजिश रचना सपा का काम है जबकि भाजपा किसी भी चुनाव के लिये एक रणनीति के तहत काम करती है। लोगों ने योगी सरकार की नीतियों को सराहा है और यही कारण है कि इस बार भाजपा मैनपुरी लोकसभा के साथ ही रामपुर में भी कब्जा जमायेगी।
इस बीच सूबे के एक और मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी भाजपा की जीत का दावा करते हुये कहा कि उनकी पार्टी मैनपुरी,रामपुर और खतौली सीट भारी बहुमत से जीतने जा रही है और यही कारण है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य नेता बौखलाये हुये हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट