मां के डांटने से नाराज होकर दो किशोरियों ने छोड़ा था घर..
ग्रेटर नोएडा, । थाना सूरजपुर पुलिस ने करीब 2 माह पूर्व कस्बे से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई किशोरी को बरामद कर लिया है। पुलिस किशोरी से पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 16 वर्षीय रंजना (काल्पनिक नाम) को पुलिस संरक्षण में लिया। रंजना करीब 2 माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने उसके अपहरण का मुकदमा थाने में दर्ज कराया था।
प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि किशोरी को उसकी मां ने फोन चलाने को लेकर डांट दिया था। मां के डांटने से नाराज होकर वह घर छोड़कर चली गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी से बातचीत कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह दो माह तक कहां और किसके साथ रही।
सियासी मियार की रिपोर्ट