महामारी की वजह से लगाए गए अंकुशों से नवंबर में चीन का निर्यात नौ प्रतिशत घटा.
बीजिंग, 07 दिसंबर
। वैश्विक मांग में कमजोरी के बीच नवंबर में चीन के आयात और निर्यात में गिरावट आई है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कोविड-19 पर अंकुश लगाने के उपायों से भी प्रभावित हुई है।
सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में चीन का निर्यात एक साल पहले की तुलना में नौ प्रतिशत घटकर 296.1 अरब डॉलर रह गया। अक्टूबर में भी निर्यात 0.9 प्रतिशत गिरा था।
समीक्षाधीन महीने में चीन का आयात भी 10.90 प्रतिशत घटकर 226.2 अरब डॉलर रह गया। पिछले महीने आयात 0.7 प्रतिशत घटा था। एक साल पहले की तुलना में नवंबर में चीन का वैश्विक व्यापार अधिशेष 2.5 प्रतिशत घटकर 69.9 अरब डॉलर रह गया।
सियासी मियार की रिपोर्ट